उत्तरप्रदेश : एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग, स्कॉर्पियो से टक्कर में हुई सभी की मौत

By: Ankur Wed, 29 Sept 2021 6:50:04

उत्तरप्रदेश : एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग, स्कॉर्पियो से टक्कर में हुई सभी की मौत

उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक दिल दहला देने देने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोगों की जान मौके पर ही चली गई। मरने वाले चारों लोग एक ही बाइक पर सवार थे। हादसा जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के गंगा गंज बाजार में स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर से हुआ। बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि इसे नियंत्रित करना असंभव हो गया और चारों सवार काल का शिकार हो गए। हादसे के बाद बाइक सवारों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने संवेदनाएं जताई पर ये भी कह रहे थे कि एक बाइक पर चार लोगों का सवार होना खतरनाक साबित हुआ।

हादसे में दिनेश सोनकर (28) पुत्र पुतान, नीलम (15) पुत्र राकेश कुमार, सुवावती (58) पत्नी पुतान और ननकई (48) पत्नी हरीलाल की मौत हो गई। ये चारों एक ही बाइक से लालगंज की तरफ से फतेहपुर जा रहे थे कि तभी फतेहपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो से टक्कर हो गई। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार चारों लोग फतेहपुर जिले के हुसैनगंज के रहने वाले थे। हादसे से चीख-पुकार मच गई। कोतवाल अनिल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। आसपास भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड : कलयुगी पिता ने किया बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार, शराब के नशे में लूटता रहा नाबालिग की आबरू

# देहरादून में सामने आया डबल मर्डर का मामला, कोठी से मिला महिला और नौकर का शव

# कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन के साथ दिखे अर्जुन ने लिखा...जानें कब रिलीज होगी ‘एक विलेन रिटर्न’ और ‘सनक’

# उत्तरप्रदेश : कालिख पोतकर प्रेमी युगल को गांव में घुमाने की अमानवीय घटना, 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

# सोने की कीमत से भी ज्यादा हैं इस लकड़ी के दाम, जानें आखिर क्या हैं ऐसी खास बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com